माता भजन
दरबार तेरा दरबारों में
एक खास एहमियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है
जो जैसी नीयत रखता है
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
यहाँ भगतो की लगी है कतार भवानी
तेरे भगतो की लगी है कतार भवानी
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
ऊँचे पर्वत भवन निराला,
ऊँचे पर्वत भवन निराला,
आके शीश नवावे संसार भवानी
तेरे भगतो की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी …
जग मग जग मग जोत जगे है,
जग मग जग मग जोत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी
चरणों में गंगा की धार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….
लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
गले लाल फुलोंके सोये हार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….
सावन महीना मैया झूला झूले,
सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….
पल में भरती झोली खाली,
पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुल्ले दया के भंडार भवानी
तेरे भगतो की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….
भक्तों को है तेरा सहारा माँ,
कर दे अपने ‘भक्त’ का बेड़ा पर भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भक्तों की.. तेरे भक्तों की..
यहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
तेरे भगतो की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….
To Listen This Bhajan 👇