
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज मुरली मनोहर नंदलाला,
भज मुरली मनोहर नंदलाला,
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज गोविंदा जय गोपाला।
मधुर मनोहर सांवरे,
श्री हरि नंद किशोर,
नैना दर्शन बावरे,
दीजे चरणन ठौर,
नैना दर्शन बावरे,
दीजे चरणन ठौर,
मन वैरागी... नाम का तेरे...
मन वैरागी नाम का तेरे,
नटवर दीन दयाला,
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज मुरली मनोहर नंदलाला,
भज गोविंदा जय गोपाला।
नाम तेरा भव तारन हारा,
दुख भंजन सुखकारी,
जिसने भी हृदय में धारा,
उनकी विपदा टारी,
जिसने भी हृदय में धारा,
उनकी विपदा टारी,
हे हितकारी... साजन मेरे...
हे हितकारी साजन मेरे,
कष्ट मिटाने वाला,
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज मुरली मनोहर नंदलाला,
भज गोविंदा जय गोपाला।
सब घट अंतर ज्योति तुम्हारी,
तू सब खेल खिलावै
तेरा दर्शन श्याम मुरारी,
कोई विरला पावै
तेरा दर्शन श्याम मुरारी,
कोई विरला पावै
जन्म जन्म... का साथी तू ही....
जन्म जन्म का साथी तू ही,
तू जग का रखवाला,
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज मुरली मनोहर नंदलाला,
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज गोविंदा जय गोपाला,
भज गोविंदा जय गोपाला।