
शिव भजन
द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा, अब हम गाते हैं,
अब हम गाते है, जिस जिस धाम में शिव बसते हैं,
जिस जिस धाम में शिव बसते है, वो नाम सुनाते हैं,
ओम हर हर हर महादेव, ओम हर हर हर महादेव।
ये हैं काशीपति विश्वेश्वर, मल्लिकार्जुन शैल शिखर पर,
नमन करों ये भीमाशंकर, शिव शिव शिव हर हर हर,
जय प्रलयंकर अजर अमर, जय प्रलयंकर अजर अमर।
ये नर्मदा के ओंकारेश्वर, अब देखों ये प्रभु नागेश्वर,
वैद्यनाथ का तीर्थ ये सुंदर, शिव शिव शिव हर हर हर,
जय करुणाकर अजर अमर, जय करुणाकर अजर अमर।
द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा, अब हम गाते हैं,
अब हम गाते है, जिस जिस धाम में शिव बसते हैं,
जिस जिस धाम में शिव बसते है, वो नाम सुनाते हैं,
ओम हर हर हर महादेव, ओम हर हर हर महादेव।
दर्शन करों ये केदारेश्वर, वंदन करों ये हैं घुष्मेश्वर,
देखों महाराष्ट्र के ये त्र्यंबकेश्वर, शिव शिव शिव हर हर हर,
जय ज्योतिधर अजर अमर, जय ज्योतिघर अजर अमर।
ये उज्जैन के महाकालेश्वर, ये गुर्जर, ये गुर्जर के हैं सोमेश्वर,
सेतुबंध के ये रामेश्वरम, ये रामवेश्वर, शिव शिव शिव हर हर हर,
जय त्रिशूलधर अजर अमर, जय त्रिशूलधर अजर अमर।
द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा, अब हम गाते हैं,
अब हम गाते है, जिस जिस धाम में शिव बसते हैं,
जिस जिस धाम में शिव बसते है, वो नाम सुनाते हैं,
ओम हर हर हर महादेव, ओम हर हर हर महादेव।