मेरी विपदा टाल दो आकर,
हे जग जननी माता ॥
तू वरदानी है, आदि भवानी है,
माँ तू वरदानी है, आदि भवानी है,
क्या मैं तेरा लाल नहीं हूँ,
क्या तू माँ नहीं मेरी,
फिर क्यों लगाई देरी,
तू ही कहदे है ये कैसा,
माँ बेटे का नाता, शेरों वाली माता,
शेरों वाली माता ॥
मैं अज्ञानी हूँ, मूरख प्राणी हूँ,
माँ मैं अज्ञानी हूँ, मूरख प्राणी हूँ,
जिस पर भी तुमने, ओ मेरी मैया,
दृष्टि दया की डाली,
उसकी मिटी कंगाली,
तेरे दर पे आकर प्राणी,
मुँह माँगा वर पाता,
मेहरो वाली माता,
हे जग जननी माता ॥
मात भवानी हो, जग कल्याणी हो,
माँ मात भवानी हो, जग कल्याणी हो,
लख्खा तेरे दर पे आया,
धूल चरण की पाने,
सोया भाग्य जगाने,
तेरी चौखट छोड़ के शर्मा,
और कहाँ अब जाता,
हे जग जननी माता ॥
मेरी विपदा टाल दो आकर,
हे जग जननी माता, शेरों वाली माता,
मेहरो वाली माता ॥