ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम।
भेष अनोखा शिव भोले का,
भस्मि तन पे रमाये ,
बिछुअन के कुण्डल है पहनें,
नाग गले लपटाये,
काल भी आ के महाकाल के,
चरणों मैं शीश नवाए,
महादेव है ये विष पीकर,
नीलकंठ कहलाए।
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर हर हर
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम।
भेष अनोखा शिव भोले का,
भस्मि तन पे रमाये ,
बिछुअन के कुण्डल है पहनें,
गले नाग लपटाये,
काल भी आ के महाकाल के,
चरणों मैं शीश नवाए,
महादेव है ये विष पीकर,
नीलकंठ कहलाए।
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर हर हर,
बगड़ बम बबम, भोले बम बम,
बगड़ बम बबम, भोले बम बम,
हर हर बम बम, बम बम, हर हर बम बम।
शिव जी की है महिमा न्यारी,
जय हो भोले नाथ तुम्हारी,
करते है बाबा बैल सवारी,
जय शिव शम्भू जय त्रिपुरारी,
भोले की है महिमा न्यारी,
जय हो भोले नाथ तुम्हारी,
करते है बाबा बैल सवारी,
जय शिव शम्भू जय त्रिपुरारी,
शिव की जटा से निकल के गंगा,
लहर लहर लहराए,
शिव चाहे तो घोर हलाहल भी,
अमृत बन जाए।
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर हर हर,
हर हर बम बम, बम बम, हर हर बम बम,
हर हर महादेव,
जय भोला भंडारी,बाबा जय भोला भंडारी,
जय भोला भंडारी,बाबा जय भोला भंडारी।
भूत-प्रेत है साथ में रहते,
बम बम भोले नाथ जो कहते,
एक बार जो शिव को पुकारे,
पल मैं उसके भाग्य संवारे,
भूत-प्रेत है साथ में रहते,
बम बम भोले नाथ जो कहते,
एक बार जो शिव को पुकारे,
पल मैं उसके भाग्य संवारे,
शिव के पावन चरण चूम के,
पापी भी तर जाए,
उसका जीवन धन्य हुआ,
जो शिव के दर्शन पाए।
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर हर हर,
हर हर हर हर,
हर हर बम बम, बम बम, हर हर बम बम,
हर हर महादेव।
बैद्यनाथ कही इनको जानें,
विश्वनाथ कही इनको मानें,
कावड़ में भर के गंगा जल,
भक्त है आते इनको मनाने,
भूतनाथ का दर्शन पाने,
अमरनाथ को शीश झुकाने,
कावड़ में भर के गंगा जल,
भक्त है आते इनको मनाने,
सबके दुःख बाबा दूर है करते,
जब भी संकट आये,
तूफानों में सबकी नैय्या,
शिव ही पार लगाए।
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर हर हर, हर हर हर हर,
हर हर बम बम, बम बम, हर हर बम बम।
भेष अनोखा शिव भोले का,
भस्मि तन पे रमाये ,
बिछुअन के कुण्डल है पहनें,
नाग गले लपटाये,
काल भी आ के महाकाल के.
चरणों मैं शीश नवाए।
महादेव है ये विष पीकर,
नीलकंठ कहलाए।
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर बम बम, हर हर बम बम,
हर हर हर हर, हर हर हर हर,
हर हर बम बम, बम बम, हर हर बम बम,
हर हर महादेव, हर हर महादेव,
हर हर महादेव।
To Listen This Song 👇Singer : Lakhbir Singh Lakkha
Music : Chandra Surya
Lyricist : Om prakash Sharma