To Listen This Song 👇
माता भजन
मदद करो हे.. मदद करो हे..
मदद करो संतोषी माता,
मदद करो संतोषी माता,
मेरी इज्जत का सवाल हैं माँ,
तुम आज ये निभाना अपना नाता, माता...,
माता.... मदद करो संतोषी माता,
मदद करो संतोषी माता।
मेरे लिए ज़िंदगी आज कल,
तलवार की धार बनी हैं,
तलवार की धार बनी हैं माँ,
मेरे लिए जीवन के हरडगर,
अब अंगार बनी हैं,
अब अंगार बनी हैं माँ,
मुझे चिता मे आज जला दो,
मुझे चिता मे आज जला दो,
ऐ मेरे भाग्य विधाता माता...,
माता... मदद करो संतोषी माता,
मदद करो संतोषी माता।
मुझसे मत रूठो जननी,
मेरी बिगड़ी बात बनाओ,
मेरी बिगड़ी बात बनाओ माँ,
मेरे माथे से कलंक का,
काला दाग मिटाओ,
काला दाग मिटाओ माँ,
सिबा तुम्हारे कोई सहारा,
सिबा तुम्हारे कोई सहारा,
मुझे नज़र मे नहीं आता माता...,
माता... मदद करो संतोषी माता,
मदद करो संतोषी माता।
हे जगदम्बा तारो मुझको,
दुनिया दे रही ताना,
ये दुनिया दे रही ताना,
माँ इम्तिहान लेने को खड़ा हैं,
दुश्मन बन के जमाना,
दुश्मन बन के जमाना ओ माँ,
आज कही बदनाम ना होवे,
आज कही बदनाम ना होवे,
मेरा तुम्हारा यहाँ नाता माता,
माता मदद करो संतोषी माता,
मदद करो संतोषी माता,
मदद करो हे... मदद करो हे..।