नाम का दीप जलाले,
अंधेरा पल भर में मिट जाए,
पल भर में मिट जाए अँधेरा,
पल भर में मिट जाए,
नाम का दीप जलाले,
अँधेरा पल भर में मिट जाए ।
जिस ज्योति से जग उज्जयारा,
वो हैं ईश्वर प्राण प्यारा,
वो हैं ईश्वर प्राण प्यारा,
उसमे मनवा रमा ले,
अंधेरा पल भर में मिट जाए,
नाम का दीप जलाले,
अँधेरा पल भर में मिट जाए ।
सत-संगत से लौ लग जाती,
मन को बना ले प्रेम की बाती,
मन को बना ले प्रेम की बाती,
ज्ञान की ज्योत जलाले,
अंधेरा पल भर में मिट जाए,
नाम का दीप जलाले,
अँधेरा पल भर में मिट जाए ।
भजन से गूंझे मन का मंदिर,
सूरत समाधी लगजाये फिर,
सूरत समाधी लगजाये फिर,
शरण होवे आजमाले,
अंधेरा पल भर में मिट जाए,
नाम का दीप जलाले,
अँधेरा पल भर में मिट जाए ।
पल भर में मिट जाए,
अंधेरा पल भर में मिट जाए,
नाम का दीप जलाले,
अँधेरा पल भर में मिट जाए ।