राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान, जी मिलेंगे,
जय बजरंगी....
राम भी मिलेंगे तुझें, श्याम भी मिलेंगे ॥
राम और श्याम को, बजरंगी बड़े प्यारे,
योद्धा है कन्हैया के, तो राम के दुलारे,
चाहे जो बजरंगी, राम श्याम जी मिलेंगे,
जय बजरंगी....
चाहे जो बजरंगी, राम श्याम जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें, श्याम भी मिलेंगे ॥
निर्बल के हैं बल मेरे, वीर बजरंगी,
दुःख में हमेशा बने, दुखियों के संगी,
प्रेम से पुकारो उस, पल ही मिलेंगे,
प्रेम से पुकारो उस, पल ही मिलेंगे,
जय श्री श्याम......
राम भी मिलेंगे तुझें, श्याम भी मिलेंगे ॥
राम को पुकारो चाहे, श्याम को निहारो,
दोनों के लिए तो, हनुमान को पुकारो,
‘भक्तों ’ के सारे सकंट, पल में टलेंगे,
‘भक्तों ’ के सारे सकंट, पल में टलेंगे,
जय श्री राम.....
जब तुझे श्री, हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें, श्याम भी मिलेंगे ॥
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान, जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे ॥
To Listen This Bhajan 👇Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Durga,Natraj
Lyricist: Shrikant Mishra
Music Director: Durga,Natraj
Lyricist: Shrikant Mishra