शिव भजन
शिव कैलाश नाथ,
है भक्तों के साथ,
हरी के हम बंदे,
जपे हर-हर गंगे,
शिव चिंतन पार लगाए,
बोलो जय भोलेनाथ,
शिव कैलाश नाथ,
है भक्तों के साथ,
जय शिव शंकर,
नमामी शंकर।
त्रिनेत्र शम्भू के है,
चरण कमल,
शीश झुका के करले,
अपना मन निर्मल,
हरी के हम बंदे,
जपे हर हर गंगे,
शिव चिंतन पार लगाए,
बोलो जय भोलेनाथ,
शिव कैलाश नाथ,
है भक्तों के साथ,
जय शिव शंकर,
नमामी शंकर।
नेकी के मन में,
बाबा वास करे,
त्रिशूल उठा के बदी का,
देखो नाश करे,
हरी के हम बंदे,
जपे हर हर गंगे,
शिव चिंतन पार लगाए,
बोलो जय भोलेनाथ,
शिव कैलाश नाथ,
है भक्तों के साथ।
हरी के हम बंदे,
जपे हर हर गंगे,
शिव चिंतन पार लगाए,
बोलो जय भोलेनाथ,
शिव कैलाश नाथ,
है भक्तों के साथ,
जय शिव शंकर,
नमामी शंकर,
जय शिव शंकर,
नमामी शंकर।