शिव शिव बोले जा,
शिव शिव बोले जा
शम्भू, शम्भू
जग की ऐसी काया,
कुछ खोया ना पाया,
एक तू ही सत्य है,
बाकी माया माया,
शम्भू, शम्भू
जग की ऐसी काया,
कुछ खोया ना पाया,
एक तू ही सत्य है,
बाकी माया माया।
तेरी लीला तो,
तू ही जाने रे,
तेरे चरणों में मेरा स्वर्ग है,
जब से जपता हूँ,
नाम तेरा मैं,
मिट गए मेरे जीवन के,
दुःख दर्द हैं।
कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारविन्दे
भवं भवानीसहितं नमामि।
तेरे बिना चैन नहीं,
ढूंढें मेरे नैन यहीं,
दर्शन देदो भगवान,
शिव शिव बोले जा,
शिव शिव बोले जा,
भक्ति में लीन रहूं,
तुझमे विलीन रहूं,
देना तू ये वरदान,
शिव ही सदा से,
बसता है मेरे मन में,
तेरे लिए ही जन्मा हूँ मैं,
अर्पण कर दूँ जीवन तुझ पे।
कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारविन्दे
भवं भवानीसहितं नमामि।
मंदार माला कलितालकायै
कपालमालंगित शेखराय
दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय
नमः शिवायै च नमः शिवाय।
शिव शिव बोले जा,
शिव शिव बोले जा।
शिव शिव बोले जा,
शिव शिव बोले जा।
To Listen This Bhajan 👇Singers: Vishal Dadlani, Hansraj Raghuwanshi