प्रभु भजन
टूटे न प्रीत तिहारी दाता,
टूटे न प्रीत तिहारी,
टूटे न, टूटे न,
टूटे न प्रीत तिहारी दाता,
टूटे न प्रीत तिहारी।
जब से तुमने नेह लगाया,
जब से तुमने नेह लगाया,
मन ने अपना आप भुलाया,
मन ने अपना आप भुलाया,
तन में, मन में, इन साँसों में,
तू ही कृष्ण मुरारी, मुरारी।
टूटे न प्रीत तिहारी दाता,
टूटे न प्रीत तिहारी।
मेरे मन मंदिर में आना,
मेरे मन मंदिर में आना,
आके नाथ, नहीं फिर जाना,
आके नाथ, नहीं फिर जाना,
युगन-युगन का, नाता है ये,
तू दाता, मै भिखारी, भिखारी।
टूटे न प्रीत तिहारी दाता,
टूटे न प्रीत तिहारी।
मै हूँ जीवर, तू है जीवन,
मै हूँ जीवर, तू है जीवन,
तू है मुक्ति, मै हू बंधन,
तू है मुक्ति, मै हू बंधन,
अपनी शरण में, लेके मुझको,
विपदाएं सब टारी, टारी,
टूटे न प्रीत तिहारी दाता,
टूटे न प्रीत तिहारी,
टूटे न, टूटे न,
टूटे न प्रीत तिहारी दाता,
टूटे न प्रीत तिहारी।
To Listen This Bhajan 👇Singer - Hari Om Sharan