To Listen This Bhajan 👇
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,
कब लोगे खबर मोरे राम,
कब लोगे खबर मोरे राम,
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई॥
कहते हैं तुम हो दया के सागर,
फिर क्यूँ खाली मेरी गागर,
झूमें झुके कभी ना बरसे,
कैसे हो तुम घनश्याम ,
कैसे हो तुम घनश्याम ,
हे राम, हे राम,
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई॥
सुनके जो बहरे बन जाओगे,
आप ही छलिया कह लाओगे,
मेरी बात बने ना बने,
हो जाओगे तुम बदनाम,
हो जाओगे तुम बदनाम,
हे राम, हे राम,
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई॥
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,
कब लोगे खबर मोरे राम,
कब लोगे खबर मोरे राम,
चलते-चलते मेरे पग हारे,
आई जीवन की शाम ,
कब लोगे खबर मोरे राम,
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई॥
To Listen This Bhajan 👇