To Listen This Bhajan 👇
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात,
तुझे चुनरी चढाऊं मेवा भोग लगाऊं,
मेरी कर दे तू पूरी आस,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात।
तेरे दर पे जो भी आ जावे,
मुँह मांगी मुरादे वो पावे,
तेरे दर पे जो भी आ जावे,
मुँह मांगी मुरादे वो पावे,
ओ ज्योत तेरी के करता जो दर्शन,
उसके मन का अँधेरा मिट जावे,
जहाँ कर दे तू सवेरा,
वहां फिर ना होवे अँधेरा,
वहां रहती सदा प्रभात,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात।
भूले राहियो को रस्ता दिखावे,
तू ही जीने की राह दिखावे,
भूले राहियो को रस्ता दिखावे,
तू ही जीने की राह दिखावे,
तेरे नाम की जपता जो माला,
मैया किस्मत तू उसकी जगावे,
तू बिगड़े काम सँवारे,
तू ही धूप से बेड़े तारे,
अपने भक्तों का देकर साथ,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात।
ऊँचे भवनों ओ शेरों वाली माता,
तेरे चरणों में जग सारा रहता,
ऊँचे भवनों ओ शेरों वाली माता,
तेरे चरणों में जग सारा रहता,
नंगे पाँव तेरे दर्शन को आऊँ,
तेरा मैया रखूं जगराता,
तेरा मंदिर रंगीला,
सौ सुखों की है लीला,
माँ दे खुशियों की सबको सौगात,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊ दिन रात,
माता तेरी ज्योत में जगाऊ दिन रात।
अम्बे माँ मेरी दाती है तू,
तू ही जग की पालन हार,
फिर क्यूँ मोह माया में फस के,
भटक रहा संसार,
महारानी कल्याणी,
माता करिश्मा कोई दिखा दे,
माता करिश्मा कोई दिखा दे,
पापी अहंकारियों को,
तू माता सीधी राह सुझा दे,
माता सीधी राह सुझा दे,
मिट जाये नफरत और अहंकार,
होवे घर घर प्यार ही प्यार,
मांगू यही मैं बस खैरात,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात।
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात,
तुझे चुनरी चढाऊं मेवा भोग लगाऊं,
मेरी कर दे तू पूरी आस,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात,
माता तेरी ज्योत मैं जगाऊं दिन रात।
To Listen This Bhajan 👇