भूला भटका पथ हारा मन,
शरण तुम्हारी आया,
कह दो हे गोपाल,कह दो,
कह दो हे गोपाल, कह दो हे गोपाल,
अब तो कह दो हे गोपाल,
मिलेगी चरण कमल की छाया,
भूला भटका पथ हारा मन।
दीन दुखी जो द्वार तुम्हारे,
दीन दुखी जो द्वार तुम्हारे,
आये दोनों हाथ पखारे,
क्या न उसे दोगे गिरधारी,
क्या न उसे दोगे गिरधारी,
अपनी ममता माया,
अपनी ममता माया,
कह दो हे गोपाल,
अब तो कह दो हे गोपाल,
मिलेगी चरण कमल की छाया,
भूला भटका पथ हारा मन।
गिरधर मेरी लाज बचाओ,
मेरी बिगड़ी बात बनाओ,
माथे पर ना कलंक लगे,
माथे पर ना कलंक लगे,
प्रभु माथे पर ना कलंक लगे,
प्रभु मैंने शीश झुकाया,
मैने शीश झुकाया,
कह दो हे गोपाल,
अब तो कह दो हे गोपाल,
मिलेंगी चरण कमल की छाया,
भुला भटका पथ हारा मन।
भज गोविंद गोविंद गोपाला
भज गोविंद गोविंद गोपाला
भज गोपाला, भज गोपाला
भज गोपाला, भज गोपाला
भज गोविंद गोविंद गोपाला
भज गोविंद गोविंद गोपाला
भज गोविंद गोविंद गोपाला।
To Listen This Bhajan 👇