To Listen This Song 👇
हो...माई....हो... माई नी....
माई नी....माई नी....
ज्योत जगाऊँ, भवन सजाऊँ
रोज करू जगराता
ज्योत जगाऊँ, भवन सजाऊँ
रोज करू जगराता
तेरे फूलों से पैरों पे
प्रेम से रख दू माथा
ओ माई नी मैं बालक तू माता
हमारा जन्मों का है नाता
ओ माई नी मैं बालक तू माता
हमारा जन्मों का है नाता।
मेरे सर पे है, तेरे प्यार की छाया
जो ना माँगा था मैंने, वो भी है पाया
मेरे सर पे है, तेरे प्यार की छाया
जो ना माँगा था मैंने, वो भी है पाया
तेरी ममता ने मैया जीना सिखाया
भाग्य मेरा हथेली पे मेरी सजाया
तू शान है, मेरी भगवान है मेरी
माँ रूठ जाना ना मुझसे कभी
तेरा सहारा है तुझसे गुजारा है
भूले ना झूठ कभी
जो हाथ पकड़ती ना तू मेरा
तो मैं कही खो जाता
तेरे फूलों से पैरों पे
प्रेम से रख दू माथा
ओ माई नी मैं बालक तू माता
हमारा जन्मों का है नाता
ओ माई नी मैं बालक तू माता
हमारा जन्मों का है नाता।
जय भवानी
और कोई ना देखा माँ तेरे जैसा
जाऊँ सदके है जाने दिल तेरा कैसा
और कोई ना देखा माँ तेरे जैसा
जाऊँ सदके है जाने दिल तेरा कैसा
जैसा-जैसा कहु मैं तू करे वैसा
कौन करता है दुनिया में तू बता ऐसा
मेरी कहानी में इस जिंदगानी में
तू सबसे ज्यादा है माँ की मर्जी
ये प्राण तेरे है एहसान तेरे है
तेरी करू आरती
जो तू ना बिठाती चरणों में तो
कोई ना पास बिठाता
तेरे फूलों से पैरों पे
प्रेम से रख दू माथा
ओ माई नी मैं बालक तू माता
हमारा जन्मों का है नाता
ओ माई नी मैं बालक तू माता
हमारा जन्मों का है नाता।
आने दिया ना आँख में मेरी
कभी दुखो का पानी
सदा झुलाए सुख के झूले
जगदम्बे महारानी
कभी टूटने दिया ना तूने
रिश्तों का ये धागा
तूने मेरी नजर उतारी
जब भी नींद से जागा
मैं किस्मत वाला हू
मेरी तेरे जैसी माँ है
मेरे चारों धाम वहीं है
मैया मेरी जहां है
मेरा प्यार है साचा जय जय माँ
दरवार है साचा जय जय माँ
तू सबसे बड़ी है जय जय माँ
मेरे साथ खड़ी है जय जय माँ
मैं तेरा लाडला जय जय माँ
तेरी गोद में पला जय जय माँ
मेरे भाग्य सवारें जय जय माँ
तेरा लाल पुकारे जय जय माँ
जय जय माँ, जय जय माँ
बोलो अम्बे मात की जय।
To Listen This Song 👇