To Listen This Bhajan 👇
.jpg)
सोहणा सजा है तेरा द्वारा,
गूंज रहा तेरा जयकारा,
हो रही जय जयकार,
सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां,
भक्तों की सुन लो पुकार,
मां शेरां वाली जगदम्बा।
और किसे मैं अपने,
आंसू दिखाऊं,
किसको अपने,
मन का दर्द सुनाऊं,
मतलब का है संसार,
मां शेरां वाली जगदम्बा,
सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां।
दिल से जहां भी,
जिसने तुझको पुकारा,
तूने दिया है मैया,
सबको सहारा,
नैया है मेरी मझधार,
मां शेरावाली जगदम्बा,
सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां।
भक्ति ना जानू मैं तो,
पूजा ना जानू,
तेरे सिवा मैं कोई,
दूजा ना जानू,
सांचा है तेरा दरबार,
मां शेरावाली जगदम्बा,
सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां।
तेरी शरण में आया,
झोली पसारे,
खाली ना जाऊंगा मैं,
दर से तुम्हारे,
तुम हो दया का भंडार,
मां शेरावाली जगदम्बा,
सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां,
भक्तों की सुन लो पुकार,
मां शेरां वाली जगदम्बा।