जयकारा वीर बजरंगी का
जयकारा सालासर के महाराज का
जयकारा मेहंदीपुर के धाम का
बाला तू है अंजनी का लाला,
लाल लंगोटे वाला,
आरती करते तेरे नाम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
तेरे चरणों में ध्यान लगाए,
ले पूजा की थाली जी,
लाल ध्वजा, सिन्दूर, नारियल,
लेके खड़े सवाली,
खाली लेके ही आये झोली,
तेरी ही जय-जय बोली,
सूरत है भोली हनुमान की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
बाला तू है अंजनी का लाला,
लाल लंगोटे वाला,
आरती करते तेरे नाम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
अजर-अमर हो हे बजरंगी,
रामकाज को फिरते जी,
मंगल जन्मे मंगल करते,
नहीं किसी से डरते,
भरते सबके भंडारे तुम हो,
भक्तों के प्यारे तुम हो,
भक्ति तिहारी बड़े काम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
बाला तू है अंजनी का लाला,
लाल लंगोटे वाला,
आरती करते तेरे नाम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
नाम तिहारा दुष्टदलन है,
तुम हो भक्त उभारन जी,
गदा घुमाते आते भगवन,
आते मंगलवारण,
धारण करते है विद्या कोरी,
लीजो जी सुध-बुध मोरी,
आशा है भक्ति के जाम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
बाला तू है अंजनी का लाला,
लाल लंगोटे वाला,
आरती करते तेरे नाम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
सालासर में मेहंदीपुर,
देखा है धाम निराला जी,
प्रभु राम के भक्त बहुत है,
तुम सा ना मतवाला,
टाला भक्तों का
संकट सारा,
देते हो आप सहारा,
लीला है न्यारी
सुबह-शाम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
बाला तू है अंजनी का लाला,
लाल लंगोटे वाला,
आरती करते तेरे नाम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
भक्त जो भी करे आरती,
पवन पुत्र हनुमाना की,
भूत पिशाच निकट ना आवे,
हो जाये बलवाना,
माना हनुमत है भोला-भाला,
सबका हित करने वाला,
शोभा है जैसे शशिभान की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
बाला तू है
अंजनी का लाला,
लाल लंगोटे वाला,
आरती करते तेरे नाम की,
ओ बाबा हृदय में
ज्योति सियाराम की॥
To Listen This Aarti 👇