To Listen This Song 👇
माता भजन
हाँ, माँ हो तो ऐसी हो,
ऐसी हो, ऐसी हो,
काली मैया तेरे जैसी हो
हाँ, माँ हो तो ऐसी हो,
ऐसी हो, अरे, ऐसी हो,
काली मैया तेरे जैसी हो।
महाकाली मैया तेरे जैसी हो,
महाकाली मैया तेरे जैसी हो।
अद्भुत हैं रूप तेरा शक्ति अपार,
हरिहर ब्रह्म भी पाए ना पार,
सुन ले पुकार, मेरी नैया मझधार,
कर बेडा पार, तेरा बड़ा उपकार।
हाँ अद्भुत हैं रूप तेरा शक्ति अपार,
हरिहर ब्रह्म भी पाए ना पार,
सुन ले पुकार, मेरी नैया मझधार,
कर बेडा पार, तेरा बड़ा उपकार।
सूरत हैं न्यारी सबसे तू प्यारी,
जाए हम वारि तेरी बलिहारी,
भक्त भयहारिणी, रक्त, पुष्प धारिणी,
कष्ट निवारिणी, मंगल कारिणी।
हाँ, माँ हो तो ऐसी हो,
ऐसी हो, ऐसी हो,
काली मैया तेरे जैसी हो,
हाँ, माँ हो तो ऐसी हो,
ऐसी हो, अरे, ऐसी हो,
काली मैया तेरे जैसी हो।
महाकाली मैया तेरे जैसी हो,
महाकाली मैया तेरे जैसी हो।
दुष्टों और दैत्यों का करती संहार,
भक्तों का मैया जी करती उद्धार,
महाकाली मैया है सिंघ पे सवार,
माँ का दीदार होता नया हर बार।
हाँ, दुष्टों और दैत्यों का करती संहार,
भक्तों का मैया जी करती उद्धार,
महाकाली मैया है सिंघ पे सवार,
माँ का दीदार होता नया हर बार।
दर्शन से पावन हो जाए जीवन,
करें अर्पण उसे तन, मन, धन,
माँ का दिल विशाल है, सबका ख्याल है,
झोली वो भरती, मालामाल करती।
हाँ, माँ हो तो ऐसी हो,
ऐसी हो, ऐसी हो,
काली मैया तेरे जैसी हो,
हाँ, माँ हो तो ऐसी हो,
ऐसी हो, अरे, ऐसी हो,
काली मैया तेरे जैसी हो।
महाकाली मैया तेरे जैसी हो,
महाकाली मैया तेरे जैसी हो।
चरणों में तेरे माँ दे-दे शरण,
दर्शन के प्यासे हैं ये दो नयन,
गाएँ भजन, करें तेरा सुमिरन,
करें दिन-रात मैया तेरा कीर्तन।
हाँ, चरणों में तेरे माँ दे-दे शरण,
दर्शन के प्यासे हैं ये दो नयन,
गाएँ भजन, करें तेरा सुमिरन,
करें दिन-रात मैया तेरा कीर्तन।
मन्नत सभी की पूरी तू करती,
आए तेरे द्वार जो भी नर-नारी,
मैया तू दयालु है, मैया तू कृपालु है,
तू है दुख हारणी, तू सुख कारणी।
हाँ, माँ हो तो ऐसी हो,
ऐसी हो, ऐसी हो,
काली मैया तेरे जैसी हो,
हाँ, माँ हो तो ऐसी हो,
ऐसी हो, अरे, ऐसी हो,
काली मैया तेरे जैसी हो।
महाकाली मैया तेरे जैसी हो,
महाकाली मैया तेरे जैसी हो।
महाकाली की जय, महाकाली की जय,
महाकाली की जय, महाकाली की जय।
To Listen This Song 👇