To Listen This Bhajan 👇
हनुमान भजन
मेरी रक्षा करो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
मेरी दुःख के भवर में नाव चली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
अब सूझे किनारा कोई ना,
मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी रक्षा करो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली।
जब हो गए मूर्छित लक्ष्मणजी,
तुम ही संजीवनी लाये थे,
तोड़ी थी भुजा अहिरावण की,
तुम काम के राम के आये थे,
मुझपर भी संकट छाया है,
मेरे दिल ने तुम्हे बुलाया है,
मेरी रक्षा करो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली।
सुध लेने गए सिया माता की,
सोने की लंका जला डाली,
ऐ महाबली तेरी शक्ति ने,
रावन की जड़े हिला डाली,
मेरा दुखों से मन ये हारा है,
मैंने रोके तुम्हे पुकारा है,
मेरी रक्षा करो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली।
तेरी दिव्य आलौकिक शक्ति का,
कपि डंका चारो ओर बजे,
उसे भूत पिशाच ना तंग करे,
जो मन से तेरा नाम जापे,
तुम भव भंजन सुख दायक हो,
निर्दोष के सदा सहायक हो,
मेरी रक्षा करो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली।
अब सूझे किनारा कोई ना,
मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी रक्षा करो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली।
To Listen This Bhajan 👇