शिव भजन
मेरे भोलेनाथ
दिन की शुरुआत है तुझसे, अपनी कृपा रख मुझपे
तेरा साथ है तो जीना है, तेरे साथ ही तो जीना है
तू है पूर्ण, तू ही शेष, तू है शिव, तू सर्वश्रेष्ठ
ओ भोलेनाथ, ओ भोलेनाथ मेरे साथ रह मेरे भोलेनाथ
ओ भोलेनाथ, ओ भोलेनाथ मेरे साथ रह मेरे भोलेनाथ
ओ भोलेनाथ मेरा बस कहना है इतना
अगर वक्त बुरा हो मेरा तू देना हाथ अपना
ओ भोलेनाथ मेरा बस कहना है इतना
अगर राहों में हो अंधेरा तू सवेरा करना
ओ भोलेनाथ, ओ भोलेनाथ मेरे साथ रह मेरे भोलेनाथ
जब भी मैं लड़खड़ाता हु तब तूने भोले संभाला है मुझे
मैंने अब मेरे जीवन को भरोसे तेरे छोड़ा है अब जो
तेरे भक्ति में जीते रहूँगा मैं शक्ति से चलते रहूँगा
जिनके रोम-रोम में शिव है वही कठनाईया झेला करते है
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से करते है
ओ भोलेनाथ, ओ भोलेनाथ मेरे साथ रह मेरे भोलेनाथ
ओ भोलेनाथ, ओ भोलेनाथ मेरे साथ रह मेरे भोलेनाथ