To Listen This Bhajan 👇
शिव भजन
आते है काशी से होकर हो...
आते है काशी से होकर
जाना है कैलाश रे
भर दे भगत मेरी खाली झोली
पूरण हो तेरी आस रे, आते है...
बैरागी की झोली खाली
दे दे तू कुछ दान
बैरागी की झोली खाली
दे दे तू कुछ दान
मेरी इच्छा थोड़ी भिक्षा
तेरी इच्छा महान
दानी के द्वारे करते है
प्रभु जी सदा निवास रे
भर दे भगत मेरी खाली झोली
पूरण हो तेरी आस रे, आते है...
आते है काशी से होकर
जाना है कैलाश रे
भर दे भगत मेरी खाली झोली
पूरण हो तेरी आस रे, आते है...
आज है तेरी जीत भरम तज
मान सके तों मान
आज है तेरी जीत भरम तज
मान सके तों मान
अंतर की आँखों से उसे
पहचान अरे पहचान
आज तेरे द्वारे आया है
जिसकी तुझे तलाश रे
भर दे भगत मेरी खाली झोली
पूरण हो तेरी आस रे, आते है...
आते है काशी से होकर
जाना है कैलाश रे
भर दे भगत मेरी खाली झोली
पूरण हो तेरी आस रे, आते है...