To Listen This Bhajan 👇
हनुमान भजन
बजरंगी कोई वीर ना तुमसा, ना तुमसा कोई महाबली
श्री राम ने ये हर बार कहा, जब-जब वीरो की बात चली
बजरंगबली मेरी नाव चली, करना हनुमत सबकी भली
बजरंगी कोई वीर ना तुमसा, ना तुमसा कोई महाबली
श्री राम ने ये हर बार कहा, जब-जब वीरो की बात चली
एक अकेले पड़ गए तुम, रावण सेना पे भारी
वो सीधा यमलोक गया, जिसे गदा घुमा के मारी
हे शिव शंकर के अवतारी, महिमा आपकी जग में न्यारी
पल भर में लंका थी जली, जय जय जय बजरंग बली
श्री राम ने ये हर बार कहा, जब-जब वीरो की बात चली
बजरंगबली मेरी नाव चली, करना हनुमत सबकी भली
जीवन दान दिया लक्ष्मण को, बन गए राम दुलारे
सारा जग है ऋणी राम का, राम है ऋणी तुम्हारे
माँ सिया की आँख के तारे, राम लखन के तुम हो प्यारे
बजरंगी तेरे भक्तो की, श्री राम से कोई बात टली
श्री राम ने ये हर बार कहा, जब-जब वीरो की बात चली
बजरंगबली मेरी नाव चली, करना हनुमत सबकी भली
हे महावीर पाताल लोक से, राम लखन को लाये तुम्ही
बाहँ उखाड़ी अहिरावण की, दुष्ट को सबक सिखाये तुम्ही
राम नाम लिख कर पत्थर पे, पत्थर थे तैराए तुम्ही
जब तक ना लंकेश मिटा, तुमने चैन की सांस ना ली
जब तक ना रावण था मिटा, तुमने चैन की सांस ना ली
और राम ने ये हर बार कहा, जब-जब वीरो की बात चली
श्री राम ने ये हर बार कहा, जब-जब वीरो की बात चली
बजरंगबली मेरी नाव चली, करना हनुमत सबकी भली