To Listen This Bhajan 👇
शिव विवाह
चले भोले बाबा, हो चले शंकर बाबा
होके बैल पे सवार करके अनोखा श्रृंगार
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
चले भोले बाबा, हो चले शंकर बाबा
होके बैल पे सवार करके अनोखा श्रृंगार
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
मरघट के भभूत को लेकर सारे बदन लगाए
कानो में रुद्राक्ष का कुण्डल जटा को मउर बनाये
मणि मॉल के बदले गले में
मणि मॉल के बदले गले में
विषधर को लटकाये
अपनी पार्वती को रिझाने को
अपनी पार्वती को रिझाने को
चले भोले बाबा, हो चले शंकर बाबा
होके बैल पे सवार करके अनोखा श्रृंगार
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
भक्ति की शक्ति के आगे आज गए शिव हार
बनकर दूल्हा बड़े प्रेम से चले हिमाचल द्वार
भाँति भाँति के आए बाराती आहा
भाँति भाँति के आए बाराती
ले ले के उपहार
शिव का छोटा संसार बसाने को
शिव का छोटा संसार बसाने को
चले भोले बाबा, हो चले शंकर बाबा
होके बैल पे सवार करके अनोखा श्रृंगार
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
पार्वती है मगन आज स्वागत की कर तैयारी
नाचत गावत धूम मचावत शिव आये ससुरारी
कितनी ही बाराते देखी
कितनी ही बाराते देखी ये बारात है न्यारी
आया वर बहुवा ब्याहने को
आया वर बहुवा ब्याहने को
चले भोले बाबा, हो चले शंकर बाबा
होके बैल पे सवार करके अनोखा श्रृंगार
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
चले भोले बाबा, हो चले शंकर बाबा
होके बैल पे सवार करके अनोखा श्रृंगार
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को
चले भोले बाबा ब्याह रचाने को