गणेश भजन
शिव गौरा के प्यारे गणपति सबसे न्यारे
हम हाथ जोड़ के गणपति देवा तुम्हें मनाए हैं
हम हाथ जोड़ के गणपति देवा तुम्हें मनाए हैं
तुम्हें मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
तुम्हें मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
हम हाथ जोड़ के गणपति देवा तुम्हे मनाए हैं
हम हाथ जोड़ के गणपति देवा तुम्हे मनाए हैं
शुभ कारज है घर में कराया, जय हो
दिल से तुम्हें है घर में बुलाया
बप्पा हम पर कर देना, कृपा वाली छाया
बप्पा हम पर कर देना, कृपा वाली छाया
दिन रैना हम शाम सवेरे, दिन रैना
हम शाम सवेरे गुण तेरे गाए हैं
हम हाथ जोड़ के गणपति देवा तुम्हे मनाए हैं
हम हाथ जोड़ के गणपति देवा तुम्हे मनाए हैं
तुम्हे मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
तुम्हे मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
हम हाथ जोड़ के गणपति देवा तुम्हे मनाए हैं
हम हाथ जोड़ के गणपति देवा तुम्हे मनाए हैं
सब देवों संग आप हो आए, जय हो
आकर अपने भाग्य जगाये
सबके नाम को सुमिरें हम पूजन का सुख पायें
सबके नाम को सुमिरें हम पूजन का सुख पायें
हम पर अपनी किरपा करने
हम पर अपनी किरपा करने
देव सभी आयें हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
तुम्हे मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
तुम्हे मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
मंगलमूर्ति हे गणनायक, जय हो
देवा आप हो सदा फलदायक
एकदंत हो दयावंत तुम बप्पा सिद्धिविनायक
एकदंत हो दयावंत तुम बप्पा सिद्धिविनायक
शत शत बार ओ गणपति देवा
शत शत बार ओ गणपति
सम्मुख शीश नवाए हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
तुम्हे मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
तुम्हे मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
सुख दे देना हमको सारे, जय हो
गणपति करना वारे न्यारे
संकट हर लेना देवा जो कुछ होवे हमारे
संकट हर लेना देवा जो कुछ होवे हमारे
चरणों बारम्बार ओ बप्पा
चरणों बारम्बार ओ देवा अर्जी लगाये हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
तुम्हे मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
तुम्हे मनाए हैं ओ देवा तुम्हें मनाए हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं
हम हाथ जोड़के गणपति देवा तुम्हें मनायें हैं