To Listen This Bhajan 👇
हनुमान भजन
राम करे सब काम जगत के काम राम के आए तुम
राम करे सब काम जगत के काम राम के आए तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम
हे हनुमान किसी विपदा में कभी नहीं घबराए तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम
हाँ मूर्छित हुए लखन जब रण में प्रण तुमने ये मन में किया
उसे न तुम छोड़ोगे जीवित कष्ट राम को जिसने दिया
श्री राम, जय राम, श्री राम, जय राम
मूर्छित हुए लखन जब रण में प्रण तुमने ये मन में किया
उसे न तुम छोड़ोगे जीवित कष्ट राम को जिसने दिया
तोड़ दिया वैरी का भ्रम सब जब संजीवनी लाये तुम
तोड़ दिया वैरी का भ्रम सब जब संजीवनी लाये तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम
जय श्री राम
राम सिया राम सिया राम सिया राम...
राम सिया राम सिया राम सिया राम...
राम सिया राम सिया राम सिया राम...
राम सिया राम सिया राम सिया राम...
राम सिया राम सिया राम सिया राम...
गए सिया मां की सुध लेने उड़ के सागर पार किया
अहंकार रावण का तोड़ा ऐसा तुमने वार किया
श्री राम, जय राम, श्री राम, जय राम
हाँ गए सिया मां की सुध लेने उड़ के सागर पार किया
अहंकार रावण का तोड़ा ऐसा तुमने वार किया
जल रही पूछ की अग्नि से लंका में आग लगाए तुम
जल रही पूछ की अग्नि से लंका में आग लगाए तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम
हाँ करनी थी लंका पे चढ़ाई पर ये काम आसान न था
सागर पे बाँधा जाता इतना भी सामान न था
श्री राम, जय राम, श्री राम, जय राम
करनी थी लंका पे चढ़ाई पर ये काम आसान न था
सागर पे बाँधा जाता इतना भी सामान न था
राम नाम लिखकर पानी पर तब पत्थर तैराये तुम
राम नाम लिखकर पानी पर तब पत्थर तैराये तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाये तुम
श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम,
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम