शिव विवाह
कैलाश पे है हलचल बड़ी,
ब्रह्मांड तक है बात चली,
देव पिशाच सभी है उत्सुक,
बने बराती सब है इच्छुक,
हर हर हर हर हर हर हर,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर हर हर,
हर हर हर हर हर हर महादेव ॥
शिवजी बिहाने चले नंदी सजाई के,
चिमटा बजाई के, राम..
शिव जी बिहाने चले नंदी सजाई के,
चिमटा बजाई के, राम..
शिवजी बिहाने चले नंदी सजाई के,
चिमटा बजाई के, राम.. जय हो,
गौरी जी को लाने चले सेहरा सजाई के,
मुखड़ा छुपाई के, राम..
शिवजी बिहाने चले नंदी सजाई के,
चिमटा बजाई के, राम.. ॥
सन्यासी बाघम्बर धारी,
शिव सुंदर की छवि अति प्यारी,
सन्यासी बाघम्बर धारी,
शिव सुंदर की छवि अति प्यारी,
देख के हर्षित हुए सब,
बने दूल्हा भोले भंडारी,
देख के हर्षित हुए सब,
बने दूल्हा भोले भंडारी,
सारे बराती चले,
हर हर हर हर हर महादेव,
सारे बराती चले गंगा नहाई के,
रूप चमकाई के, राम..
शिवजी बिहाने चले नंदी सजाई के,
चिमटा बजाई के, राम.. ॥
ब्रह्मा वेद चक्रधारी,
चले देवता कर तैयारी,
ब्रह्मा वेद चक्रधारी,
चले देवता कर तैयारी,
तन मन से प्रसन्न सारे,
मंद मंद मुस्कान है न्यारी,
तन मन से प्रसन्न सारे,
मंद मंद मुस्कान है न्यारी,
नाच रहे गल भैया डाले,
ब्रह्मा ऋषि देव दरबारी,
भेद भाव नहीं धूप छाव नहीं,
सब के सब है आज सुखारी,
गौरी जी के गाँव चले....
गौरी जी के गांव चले,
तुमड़ी बजाई के,
शुभ गीत गाई के, राम..
गौरी जी के गांव चले,
तुमड़ी बजाई के,
शुभ गीत गाई के, राम..
शिवजी बिहाने चले नंदी सजाई के,
चिमटा बजाई के, राम.. ॥
हर हर बम बम हर हर बम बम
हर हर बम बम हर हर हर
हर हर बम बम हर हर बम बम
हर हर बम बम हर हर हर हर
हर महादेव ॥