तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
प्यारी सी मुस्कान तेरी लागे,
दर्शन करने मां भक्त आए भागे।
प्यारी सी मुस्कान तेरी लागे,
दर्शन करने मां भक्त आए भागे।
तेरे दर्शन को पाए सौ-सौ बार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
ओढ़ के आऊं मैं तो लाल चुनरिया,
नाक में पहनू मैं तो प्यारी नथुनिया।
ओढ़ के आऊं मैं तो लाल चुनरिया,
नाक में पहनू में तो प्यारी नथुनिया।
मैं तो पायल की दूंगी झंकार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
कोई मुझे रोके या कोई मुझे टोके,
बीच नगर चाहे रास्ता भी रोके।
कोई मुझे रोके या कोई मुझे टोके,
बीच नगर चाहे रास्ता भी रोके।
मैं तो दौडूंगी सारे दरबार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
तेरी झांकी पे जाऊं बलिहार मैया,
मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।