To Listen This Bhajan 👇
माता भजन
हे जी मेरी मां की नवरात्रि आई
जय जय जय जय जय जय जय जय अम्बे मां
उठती तरंग बाजे मृदंग झूम-झूम गाये होके सारे मगन
तेरी शरण आए शतशत नमन
स्वीकार कर तेरे बालक है हम
कैसी रोशन है बेला ये त्यौहार की
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी लो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी लो आई है नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी आई है नवरात्रि
journeyoftemple.com
आरती उतारू तेरी मां ये सौभाग्य मेरा है
आरती उतारू तेरी मां ये सौभाग्य मेरा है
सौभाग्य मेरा ये तो भाग्य मेरा
सौभाग्य मेरा ये तो भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा है
लाखों जवारे तेरे सजते दुआारे मेरे
हे काली मां शारदे दुखियों के दुख तार दे
तू है सबकी की मां करुणामई
मेरी बिगड़ी को तू तार दे
मां की ममता की मूरत है तू
अपने आशीष से तार दे
मुंडमाल है और कृपाल है
रक्त से सजी है काली संग काल है
तेरा बालक उतारे तेरी आरती
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी लो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी लो आई है नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी आई है नवरात्रि
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता
कात्यायनी कालरात्रि महागौरी मेरी मैया सिद्धिदात्री
महागौरी मेरी मैया सिद्धिदात्री
केसरिया रंग तने लाग्यो रे लो गरबा खेलो मोरा संग
केसरिया रंग तने लाग्यो रे लो गरबा खेलो मोरा संग
अंबा मां ने माथे घुम्यो रे लो लाग्यो रे केसरिया रंग
नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी लो आई है नवरात्रि
आई रे आई नवरात्री आई
फागुन में खेलो रे नाचो सवाई
बाजे रे बाजे ये ढोल ताशे
ज्योति जले और जगदंबा आयी
हे अंबे जगदंबे मां मेरा सत्कार स्वीकार दे
अपने बालक पे एहसान कर
जीवनी को मेरी तार दे
तेरा बालक उतारे तेरी आरती
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी लो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी journeyoftemple.com
झूमो नाचो रे गाओ सभी लो आई है नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी आई है नवरात्रि।