To Listen This Bhajan 👇
राम भजन
देखो रे.., देखो रे..,
देखो रे पहली बार,
देखो रे पहली बार,
मेरी जिंदगानी फली,
भगवान को करने पार,
भगत की नाव चली,
भगवान को करने पार,
भगत की नाव चली,
जय राम लखन, जय जनक लली,
जय राम लखन, जय जनक लली।।
देखो रे मेरे राम की माया,
इस वामन को विराट बनाया,
एक जनम में सौ जन्मों का,
मैंने तो भाई ये फल पाया,
देखो प्रभु का उपकार,
मेरी दुनिया ही बदली,
भगवान को करनें पार,
भगत की नाव चली,
जय राम लखन, जय जनक लली,
जय राम लखन, जय जनक लली।।
कहां मेरी छोटी सी यह नैया,
कहां यह भव सागर के खिवैया,
मैं दो हाथों वाला केवट,
इनके हाथ हज़ार है भैया,
लाखो के तारन हार प्रभु,
यह बड़े है बली,
भगवान को करनें पार,
भगत की नाव चली,
जय राम लखन, जय जनक लली,
जय राम लखन, जय जनक लली।।
छोड़े महल अयोध्या छोड़ी रे,
हम पतितो से प्रीत है जोड़ी,
धन्य है इनका प्यार अनोखा,
धन्य है ये सिया-राम की जोड़ी,
ये वन को चले सुकुमार,
कर्म गति नाहीं टली,
भगवान को करनें पार,
भगत की नाव चली,
जय राम लखन, जय जनक लली,
जय राम लखन, जय जनक लली।।
देखो रे पहली बार,
मेरी जिंदगानी फली,
भगवान को करने पार,
भगत की नाव चली,
जय राम लखन, जय जनक लली,
जय राम लखन, जय जनक लली।।
जय राम, जय जय राम, जय राम,
जय राम, जय राम, जय जय राम,
जय राम लखन, जय जनक लली,
जय राम लखन, जय जनक लली।।