हनुमान भजन
हनुमान की शरण में, सर को झुका के देखो,
हनुमान की शरण में, सर को झुका के देखो,
सब कुछ यहां है मिलता, एक बार आकर देखो,
हनुमान की शरण में, सर को झुका के देखो,
हनुमान की शरण में, सर को झुका के देखो।
भक्ति और अनुराग रखो तुम, हर संकट टल जाएगा,
तेरे जीवन में खुशियों का, निश्चय ही पल आएगा,
भक्ति और अनुराग रखो तुम, हर संकट टल जाएगा,
तेरे जीवन में खुशियों का, निश्चय ही पल आएगा,
सब कारज सिद्ध होंगे, श्रद्धा बढ़ा कर देखो,
हनुमान की शरण में, सर को झुका के देखो,
हनुमान की शरण में, सर को झुका के देखो।
रखवारे महावीर धर्म के, राम कथा नित गाते हैं,
जहां चर्चा होती है प्रभु की, पल में वहां आ जाते हैं,
रखवारे महावीर धर्म के, राम कथा नित गाते हैं,
जहां चर्चा होती है प्रभु की, पल में वहां आ जाते हैं,
सच्चे हृदय से उनको, एक बार बुला के देखो,
हनुमान की शरण में, सर को झुका के देखो,
हनुमान की शरण में, सर को झुका के देखो।