शिव भजन
नमो नमो शिव शम्भु शंकर, नमो नमो शिव शम्भु शंकर,
नमो नमो शिव शम्भु शंकर, नमो नमो शिव शम्भु शंकर।
मेरे सुन भोलेशंकर तू, तेरे संग मोहे है जीना,
मेरे सुन भोलेशंकर तू, तेरे संग मोहे है जीना।
तेरे नाम से दिल धड़के, तुझमें ही है मन लीना,
तेरे नाम से दिल धड़के, तुझमें ही है मन लीना।
तू अविनाशी तू कैलाशी तू है भोला भाला,
तीन लोक नौ खंड छोड़ शमशान में डेरा डाला।
तू अविनाशी तू कैलाशी तू है भोला भाला,
तीन लोक नौ खंड छोड़ शमशान में डेरा डाला,
शमशान में डेरा डाला, शमशान में डेरा डाला,
कानों घोलत है मिसरी तेरे भजन बजे है वीणा।
मेरे सुन भोलेशंकर तू, तेरे संग मोहे है जीना,
तेरे संग मोहे है जीना।
नमो नमो शिव शम्भु शंकर, नमो नमो शिव शम्भु शंकर,
नमो नमो शिव शम्भु शंकर, नमो नमो शिव शम्भु शंकर।
दुआ को पूरी करता, तू तो है करुणा का सागर,
मेरे मन आ बसे हो शंकर, धन्य हुआ तुम्हें पाकर।
दुआ को पूरी करता, तू तो है करुणा का सागर,
मेरे मन आ बसे हो शंकर, धन्य हुआ तुम्हें पाकर,
धन्य हुआ तुम्हें पाकर, धन्य हुआ तुम्हें पाकर,
तेरे नाम से पूरा हूँ, मैं हूँ तुझ बिन अंगहीना।
मेरे सुन भोलेशंकर तू, तेरे संग मोहे है जीना,
तेरे नाम से दिल धड़के, तुझमें ही है मन लीना,
तेरे संग मोहे है जीना।
सारे सुख तेरे चरणों में, तू हर दुख का साथी,
इस जीवन का तू हेतु है, तू है सर्वव्यापी।
सारे सुख तेरे चरणों में, तू हर दुख का साथी,
इस जीवन का तू हेतु है, तू है सर्वव्यापी,
तू है सर्वव्यापी, तू है सर्वव्यापी,
समझेगा मुझको कौन, गर समझा तू ही ना।
मेरे सुन भोलेशंकर तू, तेरे संग मोहे है जीना,
तेरे नाम से दिल धड़के, तुझमें ही है मन लीना,
तेरे संग मोहे है जीना।
नमो नमो शिव शम्भु शंकर, नमो नमो शिव शम्भु शंकर,
नमो नमो शिव शम्भु शंकर, नमो नमो शिव शम्भु शंकर।