To Listen This Bhajan 👇
माता भजन
आ....आ....आ....आ..
भय-भंजना वन्दना सुन हमारी
भय-भंजना वन्दना सुन हमारी
दरस तेरे माँगे ये तेरा पुजारी
भय-भंजना
गीतों के फूलों की माला बना कर
गीतों के फूलों की माला बना कर
लाया हूँ दिल आरती में सजा कर
ये साँसों की सरगम, करूँ तेरे अरपन
आ....आ....आ....आ..
तुझे और क्या दूँ मैं ठहरा भिखारी
तुझे और क्या दूँ मैं ठहरा भिखारी
दरस तेरे माँगे ये तेरा पुजारी
भय-भंजना
आजा मधुर स्वप्न सी मुस्कुराती
आजा मधुर स्वप्न सी मुस्कुराती
मन के बुझे दीप हँस कर जलाती
जपे दिल की धड़कन तेरा नाम हरदम
आ....आ....आ....आ..
उतर ज्योत किरणों की लेकर सवारी
उतर ज्योत किरणों की लेकर सवारी
दरस तेरे माँगे ये तेरा पुजारी
भय-भंजना वन्दना सुन हमारी
भय-भंजना
गगन तलक मैं पलक पसारूँ
एक झलक दिखलाजा
मुझ पे तरस कर, एक पल हँस कर
ज्योति धार बरसा जा
मेरी लाज, तेरे हाथ वर दे
आ....आ....आ.....