माता भजन
ओ माँ, जागो जागो शेरोंवाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
फूट रही सूरज की लाली
जागो ज्योतोवाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
है माँ जागो जागो शेरोंवाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
चह चाह रही चिडियों ने...
छोड़ा माँ अपना बसेरा है
ओ चह चाह रही चिडियों ने..
चह चाह रही चिडियों ने
छोड़ा माँ अपना बसेरा है माँ
किरणे सुनहरी चमकी
कोयल ने दिल का तार छेड़ा है
ओ माँ, पुष्प हार लाये वनमाली
जागो पहाड़ोवाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
माँ जागो जागो शेरोंवाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
गाते है गीत झरने...
नदियों ने छेड़े माँ तराने है, माँ
गाते है गीत झरने...
गाते है गीत झरने
नदियों ने छेड़े माँ तराने है
ठंडी पवन के झोंके
मन को तो लगते माँ सुहाने है
ओस में डूबी है हरियाली
रात गयी मतवाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
माँ जागो जागो शेरोंवाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
आचमन कराती गंगा...
मुख धो रहे है सिंधु सातो माँ
आचमन कराती गंगा...
आचमन कराती गंगा
मुख धो रहे है सिंधु सातो माँ
पूजन को आया लक्खा
जागो, जागो, जागो शेरोंवाली माँ
सजी आरती की है थाली
जागो भवनों वाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
जागो जागो शेरोंवाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
माँ...फूट रही सूरज की लाली
जागो ज्योतोवाली
सवेरा हो गया है, सवेरा हो गया है
जागो माँ, जागो माँ, जागो...