शिव भजन
भोलेनाथ के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा,
काम, क्रोध, मोह, लोभ, अहम ना,
काम, क्रोध, मोह, लोभ, अहम ना,
तुझको छला करेगा,
भोले नाथ के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा।
देवों के देव है महादेव,
छवि है जिनकी बहुरंगी,
दानी में दानी महादानी,
औघड़दानी अड़भंगी,
खाली पड़ा भंडार तेरा,
खाली पड़ा भंडार तेरा,
बस भोलेनाथ भरेगा,
भोले नाथ के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा।
योगी में योगी महायोगी,
मेरे भोलेनाथ दिगंबर,
रुद्रो में रुद्र वो महारुद्र,
है बाबा भोले शंकर,
चरणों की भसम भभूति से,
चरणों की भसम भभूति से,
तेरा संकट बला टरेगा,
भोले नाथ के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा,
महादेव के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा।
भूतों के नाथ है भूतनाथ,
शमशान मसान निवासी,
कालों के काल वो महाकाल,
शंकर, शंभू, अविनाशी,
सर पे नाचता काल भी तेरा,
सर पे नाचता काल भी तेरा,
बाल ना बांका करेगा,
भोले नाथ के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा,
महादेव के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा।
मैं भोले का भक्त मस्त रहूं,
भोले की भक्ति में,
भोले का नाम मैं सुबह-शाम,
रटता रहता मस्ती में,
लक्खा और रितेश का मन,
लक्खा और रितेश का मन,
चरणों में लगा रहेगा,
भोले नाथ के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा,
महादेव के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा,
भोले नाथ के सिवा,
भला तेरा कौन भला करेगा।