हनुमान भजन
वो राम नाम मतवाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो लाल लंगोटे वाला है,
माँ अंजनी का लाला है।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना,
वो तो, वो तो,
वो तो भय को भगाने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो राम नाम मतवाला है,
माँ अंजनी का लाला है।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे
वो तो, वो तो,
वो तो भूत भगाने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो राम नाम मतवाला है,
माँ अंजनी का लाला है।
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा,
वो तो, वो तो,
वो तो रोग मिटाने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो राम नाम मतवाला है,
माँ अंजनी का लाला है।
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
अस वर दीन जानकी मात,
वो तो, वो तो,
वो तो कृपा बरसाने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो राम नाम मतवाला है,
माँ अंजनी का लाला है।
संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा,
वो तो, वो तो,
वो तो रण को जिताने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो राम नाम मतवाला है,
माँ अंजनी का लाला है।
वो तो भय को भगाने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो तो भूत भगाने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो तो रोग मिटाने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो तो कृपा बरसाने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो तो रण को जिताने वाला है,
माँ अंजनी का लाला है,
वो लाल लंगोटे वाला है,
माँ अंजनी का लाला है।